असम में एएएनएलए के 13 उग्रवादियों का आत्मसमर्पण

असम में एएएनएलए के 13 उग्रवादियों का आत्मसमर्पण

असम में एएएनएलए के 13 उग्रवादियों का आत्मसमर्पण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 8, 2022 4:49 pm IST

दीफू, आठ मई (भाषा) असम के कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को ऑल आदिवासी नेशनल लिबरेशन आर्मी (एएएनएलए) के 13 उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उग्रवादियों ने स्वचालित राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद सौंप दिये। उन्होंने बताया कि बोकाजन थाने में समर्पण कार्यक्रम में असम पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और असम राइफल के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने एके सीरीज की चार राइफल, चार पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और कई कारतूस और गोला-बारूद सौंपे।

 ⁠

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के साथ राज्य सरकार अपना शांति अभियान जारी रखे हुए है। एएएनएलए वर्तमान में सरकार के साथ शांति वार्ता कर रही है।

भाषा संतोष वैभव

वैभव


लेखक के बारे में