जम्मू के पास फ्लाईओवर के खंभे से बस टकराई, 13 घायल
जम्मू के पास फ्लाईओवर के खंभे से बस टकराई, 13 घायल
जम्मू, 27 नवंबर (भाषा) जम्मू में बृहस्पतिवार को जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे फ्लाईओवर के एक खंभे से बस के टकरा जाने के कारण कम से कम 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना बाड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र के पास हुई। उन्होंने बताया कि जम्मू से कठुआ जा रही बस का चालक कथित तौर पर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था जिसके चलते उसने नियंत्रण खो दिया और बस खंभे से जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया।
भाषा प्रचेता नरेश
नरेश

Facebook



