SBI ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 1.37 लाख की लूट, फिर ग्रामीणों ने दिखाया साहस
ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 1.37 लाख की लूट, ग्रामीणों के साहस से लुटेरे गिरफ्तार 1.37 lakh looted from customer service centre in broad daylight, robbers arrested for daring villagers
चतरा, 25 अगस्त । झारखंड के चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के पन्दनी पंचायत में बुधवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में दिन दहाड़े अपराधियों ने 1.37 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये लेकिन ग्रामीणों के साहस के चलते चंद घंटों के भीतर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक लुटेरे को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गये अपराधी की निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाकर दो अन्य को वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
उन्होंने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल एवं गोली बरामद की गई है। चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की तत्परता से फरार दो अन्य अपराधियों को वारदात के दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की पहचान प्रकाश यादव उर्फ छोटू यादव (24), पुरषोत्तम यादव (19) तथा दिनेश साव (19 ) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



