दिल्ली में 1,370 पशु-पक्षियों को बचाया गया
दिल्ली में 1,370 पशु-पक्षियों को बचाया गया
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने राजधानी में हरित आवरण को मजबूत करने और शहरी जैव विविधता की रक्षा के प्रयासों के बीच वर्ष 2024-25 के दौरान एक तेंदुए, सांप, नीलगाय, बंदर, मोर और पक्षियों की कई अन्य प्रजातियों सहित 1,370 जानवरों को बचाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संरक्षण पहलों के हिस्से के रूप में, दिल्ली सरकार ने शहर में वनस्पतियों और जीवों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए एक ‘ग्रीन हेल्पलाइन’ पोर्टल शुरू किया है।
उनके मुताबिक, लोग हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी ऐसे मामलों की रिपोर्ट कर सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार, 2024-25 के दौरान एक तेंदुए, 139 नीलगाय, 439 सांपों, 458 बंदरों, 109 मोरों, 95 चीलों और 79 अन्य पक्षियों के अलावा 13 कछुओं और 38 अन्य जानवरों के लिए बचाव अभियान चलाए गए।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, सरकार ने राजधानी के हरित आवरण के विस्तार के उद्देश्य से चलाए गए वृक्षारोपण अभियान के तहत 5,03,672 पौधे वितरित किए।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार की योजना सात हेक्टेयर क्षेत्र में मियावाकी वन (छोटे शहरी स्थानों में घने, जैव-विविध वन क्षेत्र) विकसित करने की भी है, जिसके तहत लगभग दो लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है। शहर भर में 18 स्थानों पर वन विकसित करने का भी प्रस्ताव है, जहां एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के दौरान पुराने पेड़ों की रक्षा के लिए उन्नत मशीनरी का उपयोग करके वृक्ष प्रत्यारोपण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश

Facebook



