Shiv Barat Accident In Kota : शिव बारात के दौरान करंट की चपेट में आने से झुलसे 14 बच्चे, लोसकभा स्पीकर ओम बिड़ला पहुंचे अस्पताल
Shiv Barat Accident In Kota : यात्रा के दौरान लंबा पाइप जिसमें झंडा लगा हुआ था उसको लेकर बच्चे चल रहे थे तभी अचानक पाइप हाई टेंशन लाइन से टच
Shiv Barat Accident In Kota
कोटा : Shiv Barat Accident In Kota : राजस्थान के कोटा शहर में महाशिवरात्रि के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली जा रही थी। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए। यह हादसा कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई और इस घटना के होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को ले जाकर MBBS अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं।
अस्पताल पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
Shiv Barat Accident In Kota : वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही लोकसभा स्पीकर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी अस्पताल पहुंच गए और घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। वहीं ऊर्जा मंत्री ने पूरे मामले की जांच के भी निर्देश दिए हैं। घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार, सकतपुर काली बस्ती में कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे थे। इस दौरान जुलुस वहां से गुजर रहा था तो बच्चे करंट की चपेट में आ गए। फिलहाल सभी बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि, यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है।
दो बच्चों की हालत गंभीर
Shiv Barat Accident In Kota : घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, यात्रा के दौरान लंबा पाइप जिसमें झंडा लगा हुआ था उसको लेकर बच्चे चल रहे थे तभी अचानक पाइप हाई टेंशन लाइन से टच हो गया और करंट फैल गया। जुलुस के दौरान पाइप के हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद जोरदार धमाका हुआ और इस धमाके की आवाज सुनकर बस्ती के लोग भी मौके की ओर दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की। घटना के बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स की टीम बच्चों का इलाज कर रही है। घायल बच्चों में से दो बच्चो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#WATCH राजस्थान: कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक जुलूस के दौरान कई बच्चों बिजले के करंट की चपेट में आ गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/UuOoENKeEj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



