माली में सिलसिलेवार ड्रोन हमलों में 14 लोगों की मौत |

माली में सिलसिलेवार ड्रोन हमलों में 14 लोगों की मौत

माली में सिलसिलेवार ड्रोन हमलों में 14 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 7, 2023 / 10:04 PM IST, Published Date : November 7, 2023/10:04 pm IST

बामाको (माली), सात नवंबर (एपी) माली के किदाल शहर में हुए सिलसिलेवार ड्रोन हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। शहर के महापौर ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

किदाल के महापौर अर्बाकेन एजी अबजायक ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि पीड़ितों में शहर के उपमहापौर और एक पार्षद शामिल हैं।

निवासियों ने कहा कि मंगलवार को हुए पहले ड्रोन हमले के पीड़ितों में वे बच्चे भी शामिल हैं जो एक सप्ताह पहले खाली हुए पूर्व संयुक्त राष्ट्र शांति सेना शिविर के सामने एकत्र हुए थे। दूसरा हमला एक नीलामी स्थल के पास हुआ।

माली की सेना ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कुछ दिन पहले उसने किदाल में संयुक्त राष्ट्र के पूर्व परिसर में आतंकवादियों के ठिकानों पर निशाना बनाकर ड्रोन के इस्तेमाल की घोषणा की थी।

एपी जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)