ओडिशा के बालासोर में 140 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ जब्त, तीन गिरफ्तार

ओडिशा के बालासोर में 140 ग्राम 'ब्राउन शुगर' जब्त, तीन गिरफ्तार

ओडिशा के बालासोर में 140 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ जब्त, तीन गिरफ्तार
Modified Date: January 2, 2026 / 12:18 pm IST
Published Date: January 2, 2026 12:18 pm IST

बालासोर, दो जनवरी (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 140 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ बरामद किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने जलेसर थाना क्षेत्र के अंबालियाथा चक में छापा मारा और तीन लोगों को ‘ब्राउन शुगर’ के साथ पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि बाजार में, जब्त की गई सामग्री का मूल्य 14 लाख रुपये है।

 ⁠

इसके अलावा, इनके पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 10,000 रुपये नकद भी जब्त किये गये हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

प्रचेता मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में