देश में कोरोना के 1,421 नए केस..149 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16,187 हुई

देश में कोविड-19 के 1,421 नए मामले

देश में कोरोना के 1,421 नए केस..149 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16,187 हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: March 27, 2022 10:24 am IST

नई दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,19,453 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,187 रह गई है।

पढ़ें- 50 मंत्री ‘लापता’, अविश्वासप्रस्ताव के पहले पीएम इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 149 और लोगों की मौत के बाद, मृतक संख्या बढ़कर 5,21,004 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,187 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 554 की कमी दर्ज की गई।

 ⁠

पढ़ें- आज से दुनिया के लिए खुल गया भारत का आसमान..क्रू मेंबर्स को अब पीपीई किट नहीं पहननी होगी.. देखिए नई गाइडलाइंस 

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में अभी तक 78.69 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 6,20,251 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। देश में अभी तक कुल 4,24,82,262 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

पढ़ें- बीच सड़क धू-धू कर जलने लगा इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर.. वायरल हो रहा वीडियो

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 183.20 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

पढ़ें- इंस्टा पर ऐसा क्या देख लिया.. युवती को पोर्न स्टार से हो गया प्यार.. अब कर ली शादी

 


लेखक के बारे में