झालावाड़ में डेढ़ किलो स्मैक बरामद, चार महिलाओं सहित छह गिरफ्तार
झालावाड़ में डेढ़ किलो स्मैक बरामद, चार महिलाओं सहित छह गिरफ्तार
जयपुर 19 अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस ने झालावाड़ जिले में एक वाहन से 1.5 किलोग्राम से अधिक स्मैक बरामद कर चार महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत 3.15 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार रात अकलेरा रोड पर नाकाबंदी की गई थी और देर रात एक संदिग्ध कार को रोका गया तथा गाड़ी में दो पुरुष और चार महिलाएं सवार थीं।
कुमार के मुताबिक, एक महिला की गोद में बच्चा भी था, जिसे देखकर पहली नजर में किसी को शक नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस टीम ने गाड़ी की गहन तलाशी ली तो सीटों के नीचे और अन्य गुप्त स्थानों पर छुपाकर रखी गई 1.574 किलोग्राम स्मैक बरामद हुई।
अधिकारी के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे इस खेप को घाटोली निवासी हेमंत तंवर से लेकर आए थे और जयपुर के रामनगर में रहने वाले राजू उर्फ राजेश नामक व्यक्ति को सौंपने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस की एक टीम ने घाटोली में मुख्य आपूर्तिकर्ता हेमंत तंवर को धर दबोचा, वहीं दूसरी टीम ने जयपुर पहुंचकर राजू उर्फ राजेश को भी हिरासत में ले लिया।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अक्सर महिलाओं और बच्चों को साथ लेकर चलते थे ताकि रास्ते में पुलिस की जांच से बचा जा सके और किसी को उन पर संदेह न हो।
मामले में पुलिस ने गोरधन तंवर (27) और फूलचंद भील (35), अंजना बाई (23), कैला बाई (40), ममता भील (28) और गीता (35) को गिरफ्तार किया है। आरोपी हेमंत तंवर और राजु उर्फ राजेश सांसी (45) को हिरासत में लिया है।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान

Facebook



