Jodhpur News/Image Credit: IBC24
रंजन दवे की रिपोर्ट…
जोधपुर: Jodhpur News: राजस्थान में चितौड़गढ़ और जालोर जिले में एक साथ दो बड़े हादसे हो गए हैं। यहां बनास और सुकड़ी नदी में 15 लोग बह गए हैं। इनमें से पांच लोगों को बच गए हैं, लेकिन 10 लोग अभी लापता हैं। उनके नदियों डूब जाने की आशंका है। नदियों में समाए इन लोगों की तलाश के लिए दोनों ही जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन लापता लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Jodhpur News: वहीं दूसरी तरफ जालोर के सायला के सुकड़ी नदी में 6 लोग बह गए। जांच में सामने आया कि जालोर आसाणा गांव के 6 लोग लापता हैं। इस पर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। जोरदार बारिश के कारण इलाके के आसाणा गांव के पास से गुजर रही सुकड़ी नदी में पानी का बहाव जोरों पर था। उस समय कुछ लोगों को नदी किनारे एक बोलेरो खड़ी दिखाई दी। उसके बाद रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दोनों नदियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सूचना पर वह एसडीएम, तहसीलदार और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि जीप सवार लोग संभवतया नहाने के लिए नदी में उतरे थे लेकिन वापस नहीं निकल पाए।