अरुणाचल के अंजॉ में आग लगने से 15 दुकानें जलकर राख
अरुणाचल के अंजॉ में आग लगने से 15 दुकानें जलकर राख
ईटानगर, 30 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के हयूलियांग बाजार में बृहस्पतिवार को आग लगने से कम से कम 15 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अंजॉ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राइके काम्सी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी और तेजी से सीमावर्ती जिले के सबसे पुराने बाजारों में से एक हयूलियांग बाजार में फैल गई, जिससे लकड़ी से बनीं सभी दुकानें राख हो गईं।
उन्होंने कहा कि सेना ने आग को और अधिक फैलने से रोकने में स्थानीय अधिकारियों की सहायता की।
एसपी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि चूंकि हयूलियांग में अग्निशमन केंद्र नहीं है, इसलिए दमकल कर्मियों और गाड़ियों को 54 किलोमीटर दूर स्थित जिला मुख्यालय शहर हवाई से भेजना पड़ा।
काम्सी ने कहा, ‘आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) के माध्यम से नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।’
अंजॉ के उपायुक्त मिलो कोजिन ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित दुकानदारों को अंतरिम राहत प्रदान की गई है।
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री दासंगलू पुल ने प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
भाषा
शुभम मनीषा जोहेब
जोहेब

Facebook



