सेल के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 15 श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया: अधिकारी |

सेल के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 15 श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया: अधिकारी

सेल के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 15 श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया: अधिकारी

:   Modified Date:  April 6, 2024 / 01:57 PM IST, Published Date : April 6, 2024/1:57 pm IST

बोकारो (झारखंड), छह अप्रैल (भाषा) भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के बोकारो इस्पात संयंत्र में शनिवार सुबह आग लगने के बाद लगभग 15 श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है और सभी श्रमिक खतरे से बाहर हैं।

सेल के अधिकारी ने कहा कि किसी की मौत की कोई जानकारी नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बोकारो संयंत्र की मिश्रित गैस पाइपलाइन में रखरखाव का काम किया जा रहा था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पाइपलाइन से किसी भी गैस का रिसाव नहीं हुआ है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।’’

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)