मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,502 नए मामले |

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,502 नए मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,502 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 14, 2021/4:56 pm IST

आइजोल, 14 सितंबर (भाषा) मिजोरम में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,502 नए मामले सामने आए जो कि अब तक एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। नए संक्रमितों में 300 बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के मामले बढ़कर 72,883 हो गए हैं।

महामारी से छह और मरीजों की जान चली गई जिससे मृतकों की संख्या 244 पर पहुंच गई। अधिकारी ने कहा कि कम से कम 300 बच्चे, दो स्वास्थ्यकर्मी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान संक्रमित पाए गए हैं।

मिजोरम में अभी 13,366 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 59,273 लोग कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजवामी ने कहा कि अब तक 6.64 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है जिसमें से तीन लाख लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)