राजस्थान में 153 और पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू से 17 जिले प्रभावित

राजस्थान में 153 और पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू से 17 जिले प्रभावित

राजस्थान में 153 और पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू से 17 जिले प्रभावित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: January 20, 2021 1:07 pm IST

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) राजस्थान में बुधवार को 153 और पक्षियों की मौत हो जाने से बर्ड फ्लू के कारण प्रदेश में अब तक कुल 5912 पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है।

पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों के 267 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है।

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 93 कौवे, 8 कबूतर, 21 मोर एवं 31 अन्य पक्षियों की मौत हो गई। राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 5,912 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें 4172 कौवे, 323 मोर, 464 कबूतर तथा 953 अन्य पक्षी शामिल है।

 ⁠

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू से किसी भी जिले में प्रवासी पक्षी की मौत नहीं हुई है वहीं राज्य में अब तक 59 पोल्ट्री पक्षियों की मौत में जैसलमेर में पांच, कोटा में 17,बूंदी में 33 और जयपुर में चार पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में