गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 157 नए मरीज सामने आए

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 157 नए मरीज सामने आए

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 157 नए मरीज सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: November 28, 2020 8:06 am IST

नोएडा,28 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को 157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि गत 24 घंटे में कोविड-19 के 160 मरीजों को संक्रमधण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 157 नए मरीज सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 160 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 1,279 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले कोविड-19 के 22,467 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 21,107 ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में इस महामारी से अबतक 81 लोगों की मौत हुई है।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में