Iran-Israel War: ‘युद्ध के बीच ईरान में फंसे हैं 1595 भारतीय छात्र’.. ओवैसी की सरकार से की ये बड़ी मांग, बोले- वहां हमारे लोग…
'युद्ध के बीच ईरान में फंसे हैं 1595 भारतीय छात्र'.. 1595 Indian students are stranded in Iran amid the war
Asaduddin Owaisi/ Image Source-IBC24 Archive
- ईरान में 1595 भारतीय छात्र फंसे, तेहरान यूनिवर्सिटी में हैं 140 मेडिकल छात्र ।
- ट्रंप ने कहा- वे समझौता कराकर लड़ाई को रोक सकते हैं।
- इजराइल के हमलों में 138 लोग मारे गए, ईरान ने इजराइल पर दागीं 150 से अधिक मिसाइलें।
नई दिल्लीः Iran-Israel War: इजराइल और ईरान के बीच टकराव दूसरे दिन भी जारी है। पिछले दो दिनों में ईरान में 138 लोग मारे गए हैं। इजराइल ने शुक्रवार रात 10:30 बजे दूसरी बार ईरान के परमाणु ठिकानों पर फाइटर प्लेन से हमले किए। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई। जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हुए। शुक्रवार सुबह 5:30 बजे हुए हमले में 78 लोग मारे गए थे। इस युद्ध के बीच AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें से 140 मेडिकल छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा, इराक में 183 भारतीय श्रद्धालु भी संकट में फंसे हैं।
Iran-Israel War: AIMIM चीफ ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें 140 मेडिकल छात्र तेहरान यूनिवर्सिटी में हैं। इसके अलावा, 183 भारतीय श्रद्धालु इराक में फंसे हैं। मैंने PAI के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और सभी की जानकारी शेयर की है। अब जल्द से जल्द निकासी जरूरी है। मैं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और तेलंगाना सीएमओ से अपील करता हूं कि इनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए।”
1,595 Indian students are stranded in Iran, including 140 medical students at Tehran University. Additionally, 183 Indian pilgrims are stuck in Iraq. I’ve contacted JS (PAI), Mr. Anand Prakash, and shared details of those stranded. Urgent evacuation is needed, @DrSJaishankar. I…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 14, 2025
ट्रम्प बोले- ईरान और इजराइल की लड़ाई आसानी से रोक सकते हैं
दोनों देशों के बीच चल रही लड़ाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे ईरान और इजराइल के बीच समझौता कराकर इस लड़ाई को आसानी से रोक सकते है। ट्रम्प ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा- अमेरिका का ईरान पर हुए हमले से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ईरान किसी भी तरह से अमेरिका पर हमला करता है, तो अमेरिकी सेना पूरी ताकत के साथ जवाब देगी।

Facebook



