Ahmedabad Plane Crash New HD Viral Video || Image/video- Bhikkhu Asanga Vajra X
Ahmedabad Plane Crash New HD Viral Video: अहमदाबाद: बीते गुरुवार को अहमदाबाद में एक भीषण प्लेन क्रैश हादसे में करीब 275 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में महज एक ही शख्स चमत्कारिक तौर पर बच पाया था जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। दुर्घटना का शिकार हुआ विमान एयर इण्डिया के बेड़े का ड्रीमलाइनर था।
इस पूरे हादसे से जुड़े वीडियो और इमेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे है, जिनमे दिखाया गया है कि किस तरह विमान ऊंचाई में पहुंचकर तेजी से नीचे आता है और एक इमारत में जा टकराता है। इसके बाद वीडियो में देखा गया है कि चारों ओर विमान के मलबे बिखरे हुए है और लाशें पूरी तरह जल चुकी है।
बहरहाल इस बीच विमान हादसे का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हादसे का सबसे साफ़ और सबसे करीब से फिल्माया गया वीडियो है। इस वीडियो में धुंए और आग के साथ ही विमान से गैस के तौर पर बाहर निकल रहे सफ़ेद रंग के ईंधन को भी देखा जा सकता है। संभवतः हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से इसे शूट किया है। वीडियो बना रहे लोगों को यह भी नहीं पता होता कि आखिर वहां हुआ क्या है और इतनी ऊँची-ऊँची आग की लपटें क्यों उठ रही है। कुछ लोग कहते नजर आ रहे है कि, ‘शायद कोई प्लेन गिरा है” आप भी देखें यह वीडियो
मेरा केवल एक सवाल: ऐसे में विश्वास कुमार कैसे बच गया।
कृपया अपनी राय जरूर दें 🤔🤔🤔 pic.twitter.com/RCH6gzJ0Sb
— Bhikkhu Asanga Vajra (@bhikkhuasanga) June 14, 2025
इस हादसे के बाद टाटा समूह ने एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दिए जाने का ऐलान किया था। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, “हम एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।” उन्होंने कहा कि टाटा समूह इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा।
टाटा समूह द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए संदेश में उन्होंने यह भी कहा कि समूह घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगा और सुनिश्चित करेगा कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। चंद्रशेखरन ने कहा, “इसके अलावा, हम बी जे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के निर्माण में भी सहायता प्रदान करेंगे। हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं।”
Air India plane crash: Tata Group announces Rs 1 crore support for families of victims
· Tata Group Chairman N. Chandrasekaran on Thursday announced that the company will provide Rs 1 crore to the families of each person who lost their life in the tragic crash of Air India… pic.twitter.com/Ifv8OoRLQS
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
Compensation increased for plane crash victims: वही अब एअर इंडिया ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीड़ितों के परिवारों को ₹25 लाख या लगभग 21,000 ब्रिटिश पाउंड का अंतरिम मुआवज़ा देने का एलान किया है। एयरलाइन ने बताया कि यह मुआवज़ा टाटा संस द्वारा घोषित किए गए ₹1 करोड़ के मुआवज़े से अलग होगा। एयरलाइन ने कहा, “हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं।” इस तरह अब सभी पीड़ितों के परिजनों को गैर सरकार मुआवजे के तौर पर 1.25 करोड़ रुपये दिए जायेंगे।
#AirIndia will provide an interim payment of Rs 25 lakh or approximately 21,000 GBP each to the families of the deceased and to the survivor, to help address immediate financial needs.
This is in addition to the Rs 1 crore or approximately 85,000 GBP support already announced… pic.twitter.com/vFoIyYcox8
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 14, 2025
Compensation increased for plane crash victims: अहमदाबाद विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 275 पहुंच चुका है। अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ने शव रखने के लिए 170 ताबूत का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा 248 शवों के DNA सैंपल्स के क्रॉस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है जबकि इनमें से 11 मृतकों की पहचान कर ली गई है।
Ahmedabad, Gujarat: Civil Hospital ADMS Dr. Rajnish Patel says, “Out of all the bodies we received, DNA matching has been completed for 31 of them. Among those 31 matched bodies, 12 families have taken their relatives’ bodies…” pic.twitter.com/FQPn1EYt6D
— IANS (@ians_india) June 15, 2025
जानकारी के अनुसार बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से मलबा हटाने का काम जारी है। यह वही इमारत है जिसके ऊपर एअर इंडिया AI-171 क्रैश होकर आ गिरा था। प्लेन हादसे को लेकर एयर इंडिया का बयान भी सामने आया है। एयर इंडिया ने दवा किया है कि, क्रैश हुए विमान के इंजन कोई समस्या नहीं थी।
टाटा इंडिया की स्वामित्व वाली विमानन संचालक कंपनी एयर इंडिया ने बताया है कि, एविएशन मिनिस्ट्री के आदेश के बाद बोइंग और ड्रीमलाइनर की जांच शुरू कर दी गई है। अब तक 9 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का सेफ्टी चेक प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है जबकि 24 बोइंग विमानों की जांच अब भी बाकी है।