ऐप पर जुआ खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार, 156 मोबाइल बरामद

ऐप पर जुआ खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार, 156 मोबाइल बरामद

ऐप पर जुआ खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार, 156 मोबाइल बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: July 19, 2021 4:13 pm IST

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने सोमवार को चुरू शहर में एक मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन जुआ खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मौके से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में आरोपियों से कुल 156 मोबाइल फोन, पांच पावर बोर्ड, 37 चार्जर जब्त किए गए।

पुलिस के मुताबिक, इनके विभिन्न रजिस्टरों में लगभग 76 लाख रुपये का हिसाब मिला तथा ऐप के वॉलेट में भी 20 लाख रुपये मिले।

चूरू के पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन जुआ खिलाया जा रहा है। इस पर दो टीमों ने बूटियां निवासी श्रवण कुमार व शीश राम के अलग-अलग मकान पर छापा मारा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपी श्रवण कुमार के घर में एक कमरे में सात लोग 67 मोबाइल तथा शीश राम के घर में नौ लोग 89 मोबाइल रखकर ऑनलाइन जुआघर चला रहे थे। सभी 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद सामग्री जब्त की गई।

अधिकारी ने कहा कि चुरू के थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर इस प्रकार से जुआ खेलने के लिये मंच प्रदान करने वाली मोबाइल ऐप के निर्माताओं की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस के बयान के अनुसार, ये लोग ऐप के माधयम से विभिन्न ऑनलाइन खेले जाने वाले खेलों में समूह बनाकर उसमे शामिल होते हैं, बाहर के एक खिलाड़ी को शामिल कर उससे रूपये लगवाते तथा उसे हरवा कर विभिन्न पेमेंट गेटवे के माध्यमों से रकम प्राप्त कर लेते।

भाषा पृथ्वी कुंज शफीक


लेखक के बारे में