उधमपुर में सड़क हादसे में 16 श्रद्धालु जख्मी

उधमपुर में सड़क हादसे में 16 श्रद्धालु जख्मी

उधमपुर में सड़क हादसे में 16 श्रद्धालु जख्मी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 10, 2021 11:06 am IST

उधमपुर/जम्मू, 10 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही एक मिनी बस उधमपुर जिले में सड़क से फिसल कर 15 फुट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कम से कम 16 श्रद्धालु जख्मी हो गए। वे दिल्ली के रहने वाले हैं।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह दुर्घटना शनिवार देर रात चेनानी के पास हुई। बस पटनीटॉप पर्वत रिसॉर्ट से लौट रही थी।

उन्होंने बताया कि बस रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की ओर जा रही थी, तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से फिसलकर 15 फुट गहरी खाई में गिर गई।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी तत्काल हरकत में आए और 16 घायलों को उधमपुर में उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जाती है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 10 श्रद्धालु सुरक्षित बच गए हैं।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में