भारत में अवैध रूप से घुसते हुए 16 रोहिंग्या गिरफ्तार, सात नाबालिग शामिल

16 Rohingyas arrested in Tripura: भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिए त्रिपुरा में 16 रोहिंग्या गिरफ्तार

भारत में अवैध रूप से घुसते हुए 16 रोहिंग्या गिरफ्तार, सात नाबालिग शामिल

16 Rohingyas arrested in Tripura

Modified Date: July 5, 2024 / 10:06 pm IST
Published Date: July 5, 2024 9:29 pm IST

अगरतला। 16 Rohingyas arrested in Tripura बांग्लादेश से वैध दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश करने के आरोप में त्रिपुरा में सात महिलाओं समेत कम के कम 16 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

धर्मनगर थाने की ओसी हिमाद्री सरकार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार शाम को उत्तरी त्रिपुरा जिले के धर्मनगर अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर 11 संदिग्ध रोहिंग्याओं को पकड़ा।

सरकार ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पूछताछ के दौरान पता चला कि 11 लोग बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर आए थे और बस से गुवाहाटी जाने के लिए इंतजार कर रहे थे। हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय अदालत में पेश किया।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में सात नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।

एक अन्य घटना में उत्तरी त्रिपुरा के चुरैबारी इलाके में पुलिस ने गुवाहाटी जा रही एक बस को रोका और यात्रियों से उनकी पहचान सत्यापित करने को कहा, लेकिन पांचों रोहिंग्या अपनी राष्ट्रीयता का कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए।

चुरैबारी थाने के द्वितीय प्रभारी प्रीतिमय चकमा ने बताया, ‘‘शुरू में उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान पांचों रोहिंग्याओं ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के एक शिविर से आए थे और गुवाहाटी के रास्ते हैदराबाद जाने की योजना बना रहे थे।’’

उन्होंने बताया कि वे त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के बख्शनगर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके आए हैं।

read more:  Shefali Jariwala Sexy Video: ‘कांटा लगा’ गर्ल पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, हॉटनेस से पूल किनारे बरसाई की आग 

read more: ‘ठग’ सुकेश चंद्रशेखर को धोखाधड़ी के मामले में मिली जमानत, फिर भी नहीं होगी रिहाई …जानें वजह 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com