चेन्नई, 14 सितंबर (भाषा) डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत ने सोमवार को अपनी पार्टी के सदस्यों से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये अभी से तैयारियों में जुट जाने की अपील की है।
सोमवार को पार्टी के 16वें स्थापना दिवस के मौके पर विजयकांत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में शानदार नतीजे हासिल करने के प्रयास कर देने चाहिये।
विजयकांत ने पार्टी का झंडा फहराने के बाद कहा, ”डीएमडीके को 2021 के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने और जनसेवा के लिये तैयारियों में जुट जाना चाहिये।”
डीएमडीके का गठन 14 सितंबर 2005 को हुआ था। इसके बाद 2006 में उसने तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन विजयकांत को छोड़कर पार्टी का कोई उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था।
डीएमडीके ने 2011 में अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उसे 29 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और विजयकांत को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था।
पार्टी ने 2016 में पीपुल्स वेलफेयर फ्रंट (पीडब्ल्यूएफ) के साथ चुनाव लड़ा था, जिसमें उसका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था।
भाषा जोहेब शाहिद
शाहिद