प. बंगाल में कोविड-19 के 17 नये मामले सामने आये |

प. बंगाल में कोविड-19 के 17 नये मामले सामने आये

प. बंगाल में कोविड-19 के 17 नये मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 15, 2022/11:06 pm IST

कोलकाता, 15 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड​​-19 के 17 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,17,765 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि मृतक संख्या 21,200 पर स्थिर है, क्योंकि पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। इसके अनुसार बृहस्पतिवार से अब तक 40 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,96,216 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि ठीक होने की दर 98.93 फीसदी है। राज्य में वर्तमान में 349 मरीज उपचाराधीन हैं।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)