कोलकाता मेट्रो की पटरी पर कूदकर 17 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या की, सेवाएं बाधित
कोलकाता मेट्रो की पटरी पर कूदकर 17 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या की, सेवाएं बाधित
कोलकाता, 26 दिसंबर (भाषा) कोलकाता मेट्रो के नेताजी भवन स्टेशन पर शुक्रवार शाम को 17 वर्षीय एक लड़की पटरियों पर कूद गयी जिसके बाद ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) पर मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लड़की को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मेट्रो रेल के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब 5:17 बजे उस समय हुई जब दक्षिण की ओर जाने वाली एक ट्रेन स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण लगभग 43 मिनट तक सेवाएं निलंबित रहीं।
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि एक व्यक्ति ने रेल की पटरी पर कूदने की कोशिश की थी।
इस व्यवधान के कारण शाम के व्यस्त समय के दौरान यात्रियों को काफी असुविधा हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘ब्लू लाइन के पूरे मार्ग पर सामान्य सेवाएं शाम छह बजे से फिर से शुरू हो गईं।’
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



