Jodhpur Road Accident News: अब तक 18 की मौत, घायलों का इलाज जारी, जोधपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रेलर में हुई भीषण टक्कर
Jodhpur Road Accident News: राजस्थान के जोधपुर में एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
Jodhpur Road Accident News/Image Credit: IBC24
- राजस्थान के जोधपुर में एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
- हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिनका इलाज जारी है।
Jodhpur Road Accident News: जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें फिलहाल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, बस में सवार सभी लोग श्रद्धालु थे और दर्शन कर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। इस हादसे में जान गंवाने वालों में एक ही परिवार के सात लोग भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग बीकानेर के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक कोलायत के दर्शन करने गए थे। वहां से सभी जोधपुर के पर्यटन स्थल सूरसागर लौट रहे थे। हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फ़िलहाल जानकारी सामने आई है कि, तेज रफ़्तार बस के ट्रेलर से टकराने के चलते ये हादसा हुआ है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
Jodhpur Road Accident News: मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया की भारत माला हाईवे पर हादसा हुआ। सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से टेंपो ट्रेवलर घुस गया। सभी शवों को ओसियां के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी ने बताया- हादसे के बाद टेंपो ट्रेवलर में फंसे घायलों और शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पीएम मोदी ने जताया दुख
घटना को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने पीएम के सोशल मीडिया सेमें पोस्ट कर कहा कि ‘राजस्थान के फलोदी ज़िले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की एक्स-ग्रेशिया राशि दी जाएगी।’
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अधिकारीयों को दिए निर्देश
Jodhpur Road Accident News: वहीं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फलोदी के मातोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे पर गहरी चिंता व्यक्त की है। हादसे की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से तुरंत बात कर आवश्यक चिकित्सा प्रबंध और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि “अधिकारियों को त्वरित व्यवस्था और घायलों के श्रेष्ठ उपचार के लिए निर्देशित किया गया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसे में बड़ी जनहानि हुई है, जो अत्यंत दुखद है।”
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई। जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति की कमाना करता हूँ।

Facebook



