तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले, 32 और मरीजों की मौत

तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले, 32 और मरीजों की मौत

तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले, 32 और मरीजों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: August 17, 2021 8:46 pm IST

चेन्नई, 17 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,804 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25,92,436 हो गए।

एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार इसके साथ ही महामारी से 32 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 34,579 पर पहुंच गई।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1917 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जो सामने आये नये मामले से अधिक हैं। राज्य में अब तक 25,37,632 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी कोविड-19 के 20,225 मरीज उपचाराधीन हैं।

 ⁠

पिछले एक दिन में कुल 1,50,724 नमूनों की जांच की गई। बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 4,01,08,888 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक चेन्नई में 209, कोयंबटूर में 206, इरोड में 167, तंजावूर में 121, सलेम में 11 और चंगलपेट में 110 नये मामले सामने आये। राज्य के 24 जिलों में दहाई अंक में नये मामले सामने आये जबकि 21 जिलों में किसी की इस संक्रमण से मौत नहीं हुई।

भाषा राजकुमार उमा

उमा


लेखक के बारे में