मुंबई: 1887 corona patients महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,887 नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,91,276 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,214 हो गई। इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,913 मामले सामने आए थे जबकि पांच मरीजों की मौत हुई थी।
1887 corona patients संक्रमण के नये मामलों में राजधानी मुंबई में सर्वाधिक 838 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,190 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,30,793 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 12,269 है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत बनी हुई है। वहीं, ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 355 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,26,121 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
नये संक्रमितों में 80 बच्चे भी शामिल हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,168 पर पहुंच गयी। बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,148 है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 403 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,14,752 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 2.14 प्रतिशत बनी हुई है। लद्दाख में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 29,165 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार लद्दाख में कोविड-19 के कारण अब तक 229 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह के 169 और करगिल के 60 मरीज शामिल हैं। केंद्र-शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में 11 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,884 हो गई।