फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी लोगों से धोखाधड़ी के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी लोगों से धोखाधड़ी के मामले में 19 लोग गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी लोगों से धोखाधड़ी के मामले में 19  लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: July 2, 2021 7:42 pm IST

कोलकाता, दो जुलाई (भाषा) कोलकाता पुलिस ने अवैध कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस धोखाधड़ी का शिकार होने वालों में खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लोग हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर रात छापेमारी कर पुलिस ने सॉल्ट लेक में विभिन्न अवैध कॉल सेंटर में काम करनेवाले इन लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों में हमें ईमेल पर खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों से कई शिकायतें मिलीं। इसके बाद हमने अवैध कॉल सेंटर पर कार्रवाई शुरू की और शहर के विभिन्न हिस्सों से 19 लोगों को गिरफ्तार किया।’’

 ⁠

भाषा स्नेहा नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में