दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री

दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री

दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री
Modified Date: May 29, 2025 / 02:47 pm IST
Published Date: May 29, 2025 2:47 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने यहां लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली सरकार सतर्क है और अस्पताल तैयार हैं।

रेखा गुप्ता ने कहा, “19 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी का इलाज उनके घरों में जारी है। लेकिन कोविड-19 अभी उस स्थिति में नहीं पहुंचा है, जहां लोगों को चिंता करने की जरूरत हो। सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है।”

 ⁠

उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की जरूरत पर भी जोर दिया।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार तक दिल्ली में कोविड-19 के 104 मरीज उपचाराधीन थे।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह 24 मरीज ठीक हुए।

दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह अस्पतालों को एक परामर्श जारी कर उन्हें बेड, दवाइयों और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा था।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में