अहमदाबाद शहर में 190 कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

अहमदाबाद शहर में 190 कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

अहमदाबाद शहर में 190 कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: February 4, 2021 11:46 am IST

अहमदाबाद, चार फरवरी (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद शहर में दो दिन में 190 कबूतरों की मौत हो गई है जिसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिले के पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ राजेंद्र पटेल ने कहा कि नरोल क्षेत्र में कबूतरों की मौत का कारण जानने के लिए एवियन फ्लू की जांच के वास्ते दो नमूनों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है।

 ⁠

पटेल ने कहा, “बर्ड फ्लू के एक संदिग्ध मामले में पिछले दो दिन में शहर के नरोल क्षेत्र में 190 कबूतर मृत पाए गए। हमने नियमानुसार मृत पक्षियों को अलग रखा है और क्षेत्र को सेनिटाइज कर दिया है।”

उन्होंने कहा, “हमने संक्रमण की पुष्टि के लिए दो नमूनों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा है।”

भाषा यश उमा

उमा


लेखक के बारे में