बीते छह महीने में 1,949 बच्चों को गोद लिया गयाः सीएआरए

बीते छह महीने में 1,949 बच्चों को गोद लिया गयाः सीएआरए

बीते छह महीने में 1,949 बच्चों को गोद लिया गयाः सीएआरए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: January 15, 2021 8:28 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) ने शुक्रवार को बताया कि बीते छह महीनों में कुल 1,949 बच्चों को गोद लिया गया है।

सीएआरए ने एक बयान में बताया कि 2019-20 की दूसरी और तीसरी तिमाही में बच्चों को गोद लेने के आंकड़े क्रमशः 849 और 885 थे।

बयान में कहा गया है कि 2020-21 की दूसरी और तीसरी तिमाही में यह संख्या बढ़कर क्रमशः 966 और 983 हो गई।

 ⁠

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव और सीएआरए की संचालन समिति के प्रमुख राम मोहन मिश्रा ने शुक्रवार को यहां प्राधिकरण की छठी सालाना बैठक में अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित किया ।

भाषा

नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में