केरल में कोविड-19 के 19,653 नए मामले, 152 मरीजों की मौत |

केरल में कोविड-19 के 19,653 नए मामले, 152 मरीजों की मौत

केरल में कोविड-19 के 19,653 नए मामले, 152 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : September 19, 2021/7:18 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 19 सितंबर (भाषा) केरल में रविवार को कोविड-19 के 19,653 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,08,493 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से 152 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 23,591 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 26,711 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 43,10,674 हो गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,73,631 है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,28,817 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार एर्णाकुलम में सर्वाधिक 2,810 नए मामले सामने आए। इसके बाद त्रिशूर में 2,620, तिरुवनंतपुरम में 2,105, कोझिकोड में 1,957, पलक्कड में 1,593, कोल्लम में 1,392, मलप्पुरम में 1,387, कोट्टायम में 1,288 और अलाप्पुझा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,270 नए मामले सामने आए।

राज्य में कुल 5,12,854 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 25,267 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)