Jharkhand Train Derailed News: पटरी से उतरी दो मालगाड़ियां, बाधित हुई रेल सेवा, बदले गए कई ट्रेनों के रुट

Jharkhand Train Derailed News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार तड़के दो मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए

Jharkhand Train Derailed News: पटरी से उतरी दो मालगाड़ियां, बाधित हुई रेल सेवा, बदले गए कई ट्रेनों के रुट

Jharkhand Train Derailed News/Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: August 9, 2025 / 12:05 pm IST
Published Date: August 9, 2025 12:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गई।
  • इस ट्रेन हादसे के बाद ट्रेन सेवाएं बाधित हुई है।
  • रेलवे ने कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया है।

जमशेदपुर: Jharkhand Train Derailed News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल के पास शनिवार तड़के दो मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दक्षिण पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें: Pendra Road Accident News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने बोलेरो को मारी टक्कर, एक की मौत, चार की हालत गंभीर 

ट्रेन सेवा हुई प्रभावित

Jharkhand Train Derailed News:  वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (आद्रा मंडल) विकास कुमार ने बताया कि, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण चांडिल के आसपास ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्होंने कहा कि ट्रेन सेवा बहाल करने का काम जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: रक्षाबंधन के दिन बड़ा हादसा, कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, दो बहनों समेत पांच लोगों की मौत

कई ट्रेनों के रुट में किया गया बदलाव

Jharkhand Train Derailed News:  वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ने बताया कि कई रेलगाड़ियों का या तो मार्ग बदल दिया गया है या उन्हें बीच में ही रोक दिया गया है या रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 20894 पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस, 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.