लोकसभा में बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे आवंटित

लोकसभा में बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे आवंटित

लोकसभा में बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे आवंटित
Modified Date: July 22, 2024 / 05:36 pm IST
Published Date: July 22, 2024 5:36 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) ने सोमवार को केंद्रीय बजट के अलावा रेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने का निर्णय लिया।

केंद्रीय बजट 2024-25 मंगलवार को लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा जिस पर सदन में चर्चा के लिए कुल 20 घंटे का समय आवंटित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बीएसी ने सत्र के एजेंडा पर फैसला किया और कुछ विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न विषयों पर सदन में चर्चा की मांग की। समिति में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

 ⁠

सूत्रों ने कहा कि पांच मंत्रालयों की अनुदान की मांगों पर चर्चा के दौरान भी सदस्य उनसे संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी बात रख सकेंगे।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में