धामरा बंदरगाह के समीप 20 किलोग्राम हिरण का मांस जब्त, दो लोग हिरासत में

धामरा बंदरगाह के समीप 20 किलोग्राम हिरण का मांस जब्त, दो लोग हिरासत में

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 01:27 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 01:27 PM IST

भद्रक, 27 जनवरी (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में वन विभाग के कर्मियों ने एक नौका से करीब 20 किलोग्राम हिरण का मांस जब्त किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमलान नायक ने शुक्रवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के कर्मियों ने बृहस्पतिवार को यहां धामरा बंदरगाह के समीप कालीनाली घाट पर एक नौके पर छापा मारा और दो व्यक्तियों को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि जब्त किये गये हिरण के मांस को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है और अब इस बात के लिए जांच की जा रही है कि हिरण को कहां मारा गया और मांस कहां भेजा जा रहा था।

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत