बीजिंग, एक जनवरी (एपी) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को कृत्रिम मेधा (एआई) और सेमीकंडक्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने देश की तकनीकी प्रगति की सराहना की और स्वशासित ताइवान को चीन में मिलाने के अपने रुख को दोहराया।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम सरकारी मीडिया पर प्रसारित संबोधन में शी ने सैन्य प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष अन्वेषण समेत प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति की प्रशंसा की।
भाषण के दौरान स्क्रीन पर कुंग फू करते इंसान जैसे रोबोट से लेकर नयी जलविद्युत परियोजनाओं तक की झलकियां दिखाई गईं।
शी ने कहा, “हमने नवाचार के जरिए उच्च गुणवत्ता वाले विकास को गति देने का प्रयास किया।’’ उन्होंने पिछले पांच वर्षों में आर्थिक मोर्चे पर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए चीनी जनता का आभार जताया।
शी ने ताइवान के चीन में विलय करने संबंधी रुख को दोहराया।
उन्होंने कहा, “ताइवान और चीन में रहने वाले लोगों का खून का रिश्ता है।”
ताइवान एक स्वशासित लोकतंत्र है जिसे चीन अपना हिस्सा मानता है।
एपी खारी मनीषा
मनीषा