Jaisalmer Bus Fire News: चलती बस में लगी भीषण आग, अब तक 20 लोगों की जलकर मौत, घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Jaisalmer Bus Fire News: चलती बस में लगी भीषण आग, अब तक 20 लोगों की जलकर मौत, घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 11:09 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 11:27 PM IST

Jaisalmer Bus Fire News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती बस में अचानक आग लगने से 20 लोगों की मौ
  • बस में कुल 57 यात्री सवार थे,
  • कई लोग झुलसे और कुछ लापता बताए जा रहे हैं

जैसलमेर: Jaisalmer Bus Fire News राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल गया है।

Jaisalmer Bus Fire News मिली जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। जहां एक यात्रियों से भरी बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। इसी दौरान इसी दौरान जोधपुर रोड पर थईयात के पास अचानक हादसा हो गया। अचानक चलती बस में आग लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार कई लोग चपेट में गए और बुरी तरह झुलसे गए। अब ती इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है। पोकरण के बीजेपी विधायक ने अबतक 20 मौतों की पुष्टि की है।

पुलिस ने बताया कि 57 यात्रियों को लेकर बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से 50 से ज्यादा यात्रियों को लेकर रवाना हुई थी। थैयत गांव पार करते ही बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा और कुछ ही पलों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई लोग खिड़कियों और दरवाजों से किसी तरह बाहर निकले।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने आग को काबू करने का प्रयास किया। त​ब तक आग की लपटे में कई लोग झुलस चुके थे। नगर परिषद के दमकलकर्मी और असिस्टेंट फायर ऑफिसर पृथ्वीपाल सिंह राठौर ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम लगभग 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। उन्होंने कहा, ‘जब हम पहुंचे तो कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसे हम जिंदा निकाल पाते।’

सीएम भजन लाल ने जताया दुख

घटना के तुरंत बाद सीएम भजन लाल शर्मा भी विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे। उनके साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी हैं, एयरपोर्ट से सीएम सीधे जैसलमेर बस हादसे के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। इसके बाद वहां से वह जोधपुर जाएंगे, जहां पर गंभीर रूप से झुलसे लोगों से मुलाकात करेंगे।

सीएम भजन लाल शमा ने घटना को लेकर कहा कि ‘जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’

जैसलमेर बस हादसा कब हुआ?

यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर-जोधपुर रोड पर थैयात गांव के पास हुआ।

हादसे में कितनी मौतें हुई हैं?

अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री घायल हैं।

बस में कितने यात्री सवार थे?

बस में लगभग 57 यात्री सवार थे, जिनमें से कई लोग झुलस गए।