सिलिंडर से फैली जहरली गैस, एक.एक कर बेहोश होने लगे लोग, हालत देख दहशत में आए क्षेत्रवासी
सिलिंडर से फैली जहरली गैस,एक.एक कर बेहोश होने लगे लोगए हालत देख दहशत में आए क्षेत्रवासी! 20 people injured due to gas leak
देहरादून: 20 people injured उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर में मंगलवार को एक सिलेंडर से गैस रिसाव होने से 20 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने बताया कि रूद्रपुर के आजाद नगर ट्रांजिट कैंप इलाके में गैस रिसाव होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू किया ।
Read More: इस शख्स ने अपनी बेगम की याद में बनवाया प्यार का महल, हूबहू दिखता है ताजमहल जैसा
20 people injured एसडीआरएफ के निरीक्षक बालम सिंह बजेली ने बताया कि 45-50 लीटर क्षमता के इस सिलेंडर का पाइप कट जाने से गैस रिसाव हो रहा था । उन्होंने बताया कि सिलेंडर को जंगल में ले जाया गया जिससे अप्रिय घटना होने से टल गयी । हालांकि, गैस के कारण करीब 20 से अधिक लोगों ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाकर उपचार दिया गया । अभी यह पता नहीं चला है कि जिस गैस का रिसाव हुआ, वह कौन सी थी ।

Facebook



