सिलिंडर से फैली जहरली गैस, एक.एक कर बेहोश होने लगे लोग, हालत देख दहशत में आए क्षेत्रवासी

सिलिंडर से फैली जहरली गैस,एक.एक कर बेहोश होने लगे लोगए हालत देख दहशत में आए क्षेत्रवासी! 20 people injured due to gas leak

सिलिंडर से फैली जहरली गैस, एक.एक कर बेहोश होने लगे लोग, हालत देख दहशत में आए क्षेत्रवासी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: August 30, 2022 12:42 pm IST

देहरादून: 20 people injured उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर में मंगलवार को एक सिलेंडर से गैस रिसाव होने से 20 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने बताया कि रूद्रपुर के आजाद नगर ट्रांजिट कैंप इलाके में गैस रिसाव होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू किया ।

Read More: इस शख्स ने अपनी बेगम की याद में बनवाया प्यार का महल, हूबहू दिखता है ताजमहल जैसा 

20 people injured एसडीआरएफ के निरीक्षक बालम सिंह बजेली ने बताया कि 45-50 लीटर क्षमता के इस सिलेंडर का पाइप कट जाने से गैस रिसाव हो रहा था । उन्होंने बताया कि सिलेंडर को जंगल में ले जाया गया जिससे अप्रिय घटना होने से टल गयी । हालांकि, गैस के कारण करीब 20 से अधिक लोगों ने सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाकर उपचार दिया गया । अभी यह पता नहीं चला है कि जिस गैस का रिसाव हुआ, वह कौन सी थी ।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।