बेंगलुरु में नववर्ष समारोहों के दौरान 20,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे: मंत्री परमेश्वर

बेंगलुरु में नववर्ष समारोहों के दौरान 20,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे: मंत्री परमेश्वर

बेंगलुरु में नववर्ष समारोहों के दौरान 20,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे: मंत्री परमेश्वर
Modified Date: December 28, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: December 28, 2025 7:25 pm IST

बेंगलुरु, 28 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने रविवार को कहा कि बेंगलुरु में नव वर्ष का शांतिपूर्ण जश्न सुनिश्चित करने के लिए लगभग 20,000 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

प्राधिकारियों को शहर के विभिन्न हिस्सों में 10 लाख से अधिक लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए एहतियात बरती गई है कि जश्न समारोह शांतिपूर्ण और आनंददायक हो और उन्होंने लोगों विशेष रूप से युवाओं से ‘‘जिम्मेदारी से उत्सव मनाने’’ का आह्वान किया।

 ⁠

परमेश्वर ने कहा, ‘‘पिछले साल नव वर्ष समारोह के लिए विभिन्न स्थानों पर लगभग सात-आठ लाख लोगों की भीड़ एकत्र हुई थी, इस साल 10 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और आवश्यक निवारक उपाय किए जा रहे हैं तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।’’

बार और रेस्तरां को शराब परोसने तथा अपनी गतिविधियों के संबंध में समय सीमा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। रात एक बजे की समय सीमा को सख्ती से लागू किया जाएगा।

भाषा गोला संतोष

संतोष


लेखक के बारे में