2024 के चुनाव आखिरी चुनाव हो सकते हैं, उद्धव ठाकरे के बयान से मची खलबली…
2024 के चुनाव आखिरी चुनाव हो सकते हैं : 2024 elections may be the last elections, Uddhav Thackeray's statement created panic...
मुंबई । महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे लगातार सुर्खियों में बने हुए है। उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘हिंदुत्व का बुर्का पहनकर अगर कोई घूम रहा है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय हिंदुत्व बनाकर हम जवाब देंगे। 2024 के चुनाव देश के आखरी चुनाव हो सकते हैं। हमारे विधायक एक तिहाई एक साथ नहीं गए हैं। एकसाथ जाते तो फिर कानूनन होता, लेकिन एक साथ कहा गए हैं। पहले एक गुट, फिर दूसरा, फिर एक एक कर के गए हैं।
उद्धव ने कहा कि वह भाग्यशाली है कि उन्होंने बालासाहेब और मासाहेब के घर जन्म लिया। आज शिवसेना पर जो स्थिति थोपने की कोशिश की गई है, वह देश की किसी भी पार्टी के साथ हो सकती है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर अब इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव हो सकता है, क्योंकि उसके बाद तानाशाही शुरू हो सकती है।

Facebook



