Teachers protesting once again due to anomalies in the old pension scheme
Teachers protesting once again due to anomalies in the OPS: जगदलपुर। पुरानी पेंशन योजना में विसंगतियों को लेकर बस्तर जिले सहित प्रदेश भर में शिक्षक एक बार फिर आंदोलन की राह में है। प्रथम नियुक्ति से सेवा का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के बैनर तले सोमवार को जगदलपुर स्थित पुरानी मंडी प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
READ MORE: Pakhanjur news: तहसील का दर्जा मिलने के बाद भी नहीं हो रहा काम, इन मुश्किलों का सामना कर रहे ग्रामीण
प्रदेश सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन के लागु करने के फैसले बाद एल बी संवर्ग के शिक्षकों को उनके शिक्षा विभाग के संविलियन के बाद वर्ष 2018 से पुरानी पेंशन की गणना की जा रही है। इसके साथ ही संविलियन पूर्व वर्ष 2018 के पूर्व की सेवा को शून्य माना जा रहा है, जबकि 2018 के पूर्व से ही शिक्षक एलबी संवर्ग को एनपीएस मिल रही है।
स्थानीय मंडी प्रांगण में बस्तर जिले के लगभग साढ़े तीन हजार शिक्षक एलबी संवर्ग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। जिसके कारण 70 प्रतिशत स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति निर्मित हुई व प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम भी प्रभावित रहा।