नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 17, 2020 6:15 am IST

नोएडा,17 सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 206 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि 206 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि 165 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2004 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 8856 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि संक्रमण से जिले में 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में 407 निरुद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। वहां पर जिला प्रशासन सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहा है, तथा इन इलाकों में रहने वाले लोगों का एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।

भाषा सं

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में