गुरुग्राम से 21 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देशभर में 125 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप
गुरुग्राम से 21 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देशभर में 125 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप
गुरुग्राम, 23 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 21 कथित साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है जिनपर देशभर में लोगों से करीब 125 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। गुरुग्राम साइबर पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान ने बताया कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) से डेटा की समीक्षा के बाद सभी आरोपियों को नवंबर और दिसंबर में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल और सात सिम कार्ड बरामद किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कुरियर कंपनियों के फर्जी अधिकारी बनकर कथित तौर पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज

Facebook



