फर्जी किसान बनकर सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 21 लाख लोग, अब सरकार करेगी वसूली, कही आपका भी तो नाम नहीं है इसमें

फर्जी किसान बनकर सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 21 लाख लोग : 21 lakh people get benefit of Samman Nidhi scheme by become fake farmers

फर्जी किसान बनकर सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे 21 लाख लोग, अब सरकार करेगी वसूली, कही आपका भी तो नाम नहीं है इसमें

Free electricity

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 7, 2022 2:49 pm IST

लखनऊ : 21 lakh people get benefit of Samman Nidhi scheme प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश में चयनित 21 लाख किसान जांच में अपात्र पाए गए हैं। उनसे उन्हें इस योजना के तहत अब तक दी गई धनराशि की वसूली की जाएगी। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य में केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के तहत कुल दो करोड़ 85 लाख किसान चयनित किए गए थे जिनमें से 21 लाख काश्तकार अपात्र पाए गए हैं।

Read more : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री को पड़ा दिल का दौरा, इलाज के दौरान हुई मौत, आज होगा अंतिम संस्कार 

21 lakh people get benefit of Samman Nidhi scheme उन्होंने बताया कि इनमें से बहुत से मामले ऐसे हैं जिनमें पति और पत्नी दोनों को ही इस निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। शाही ने बताया कि अपात्र पाए गए किसानों से उन्हें इस योजना के तहत अब तक दी गई रकम की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त इस महीने के अंत तक जारी की जाएगी और जिन किसानों का भूलेख अंकन और स्थलीय सत्यापन का कार्य पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड होगा उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

 ⁠

Read more :  सुएला ब्रेवरमैन बनी यहां की गृह मंत्री, गोवा से है खास कनेक्शन… 

हालांकि, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि किसान पोर्टल पर डाटा अपलोड की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है और सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जरूर दी जाएगी। कृषि मंत्री ने बताया कि अभी तक कुल एक करोड़ 51 लाख किसानों का पोर्टल पर भूलेख अंकन का काम किया जा चुका है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपना डाटा पोर्टल पर अपलोड करा लें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।