मिजोरम में कोविड-19 के 212 नए मामले |

मिजोरम में कोविड-19 के 212 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 212 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : November 22, 2021/12:55 pm IST

आईजोल, 22 नवंबर (भाषा) मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,897 हो गई। नए 212 मामलों में 80 छात्र शामिल हैं।

राज्य के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, आइजोल जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 479 हो गई। रविवार को 509 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,672 हो गई। राज्य में अभी तक 13.99 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण की दैनिक दर 19.31 प्रतिशत है।

बयान के अनुसार, शनिवार तक 7.10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई, जिनमें से 5.46 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)