राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 218 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 218 नये मामले, किसी मरीज की मौत नहीं
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नये मामले मिले और किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
विभाग ने अपने हालिया बुलेटिन में कहा कि यह नये मामले पिछले दिन किये गये 11,267 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच में सामने आये हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 20,00,641 हो गये, जबकि मृतक संख्या 26,477 पर स्थिर रही।
वहीं, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 236 मामले मिले थे और तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया था। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 1.68 प्रतिशत रही थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में इस समय कोविड-19 के 1,172 उपचाराधीन मरीज हैं, जो पिछले दिन 1,292 थे। 832 मरीज गृह-पृथकवास में हैं।
भाषा फाल्गुनी नरेश
नरेश

Facebook



