गुजरात से आए 22 पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

गुजरात से आए 22 पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

ऋषिकेश, 24 मार्च (भाषा) उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के 15 दिवसीय भ्रमण के लिए निकली गुजरात की एक बस के 22 यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

ये पर्यटक सात मार्च को गुजरात से निकले थे और पुष्कर, जयपुर, उदयपुर, मथुरा के बाद हरिद्वार में कुंभ स्नान करके 18 मार्च को ऋषिकेश पहुंचे ।

नरेंद्र नगर उपमंडल में कोविड मामलों के प्रभारी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि ऋषिकेश में आने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग में कुछ यात्रियों में बुखार के लक्षण पाए गए जिसके बाद उनके नमूने आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गए ।

उन्होंने बताया कि 22 मार्च को आई जांच रिपोर्ट में 22 यात्रियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान