त्रिपुरा में कोविड-19 के 223 नए मामले , सात और लोगों की मौत
त्रिपुरा में कोविड-19 के 223 नए मामले , सात और लोगों की मौत
अगरतला, नौ अक्टूबर (भाषा) त्रिपुरा में कोविड-19 के 223 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 27,982 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 308 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 308 में से 166 लोगों की मौत पश्चिमी त्रिपुरा जिले में हुई है।
उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में अभी 4,200 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 23,451 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं 23 मरीज दूसरे राज्य चले गए।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 4,09,040 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है।
भाषा
निहारिका पवनेश
पवनेश

Facebook



