केरल में ओमीक्रोन के 23 नये मामले सामने अये
केरल में ओमीक्रोन के 23 नये मामले सामने अये
तिरूवनंतपुरम, आठ जनवरी (भाषा) केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप के 23 और मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 328 हो गयी है । स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी ।
वीणा ने कहा 16 लोग कम जोखिम वाले देशों से आये हैं जबकि चार लोग उच्च जोखिम वाले देशों से आये हैं ।
मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि आज के मामलों में 11 व्यक्ति शामिल हैं जो क्रमशः संयुक्त अरब अमीरात से और दो-दो फ्रांस और कतर से आए हैं।
बयान में कह गया है कि प्रदेश में अब तक ओमीक्रोन संक्रमित 225 लोग कम जोखिम वाले देशों से, जबकि 68 व्यक्ति उच्च जोखिम वाले देशों से आये हैं ।
राज्य ने 12 दिसंबर को एर्णाकुलम जिले में ओमीक्रोन के पहले मामले का पता चला जब ब्रिटेन से लौटे एक व्यक्ति में इसकी पुष्टि हुयी ।
भाषा रंजन रंजन माधव
माधव

Facebook



