अमेरिका में 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की गंभीर खांसी और सीने में दर्द के बाद मौत

अमेरिका में 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की गंभीर खांसी और सीने में दर्द के बाद मौत

अमेरिका में 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की गंभीर खांसी और सीने में दर्द के बाद मौत
Modified Date: November 10, 2025 / 03:35 pm IST
Published Date: November 10, 2025 3:35 pm IST

न्यूयॉर्क, 10 नवंबर (भाषा) हाल में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली और नौकरी की तलाश कर रही 23 वर्षीय भारतीय छात्रा की कथित तौर पर गंभीर खांसी और सीने में दर्द के बाद मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश की राजलक्ष्मी यार्लागड्डा उर्फ ​​राजी ने हाल में टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी कॉर्पस क्रिस्टी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। यह जानकारी टेक्सास के डेंटन शहर में उनके चचेरे भाई चैतन्य वाईवीके द्वारा शुरू किए गए गोफंडमी अभियान से मिली है।

धन संग्रहकर्ता के अनुसार, वह अपने परिवार के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाने की आशा के साथ अमेरिका आई थी। राजी का परिवार बापटला जिले के कर्मेचेडू गांव में सीमांत किसान है।

 ⁠

राजी के चचेरे भाई ने बताया कि राजी अपना पेशेवर करियर शुरू करने के लिए नौकरी की तलाश में थी। वह दो-तीन दिनों तक गंभीर खांसी और सीने में दर्द से पीड़ित रही। राजी के चचेरे भाई ने बताया कि सात नवंबर की सुबह, अलार्म बजने के बावजूद वह नहीं उठी।

गोफंडमी अभियान के अनुसार, राजी के परिवार की आय का एकमात्र स्रोत उनकी फसलें और पशु हैं। इसमें कहा गया है, ‘राजी का परिवार इस अकल्पनीय क्षति से दुखी है, इसलिए हम अपने दोस्तों और प्रियजनों से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।’

धन संग्रह के इस अभियान का उद्देश्य 125,000 अमेरिकी डॉलर जुटाना है ताकि उनके अंतिम संस्कार के खर्च, शिक्षा के लिए ऋण, उनके पार्थिव शरीर को घर वापस लाने में मदद मिल सके और उनके परिवार को कुछ आर्थिक सहायता मिल सके।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में