उत्तराखंड में 24 राफ्टिंग गाइड कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

उत्तराखंड में 24 राफ्टिंग गाइड कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

उत्तराखंड में 24 राफ्टिंग गाइड कोविड-19 से संक्रमित पाये गये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 31, 2020 9:53 am IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड), 31 अक्टूबर (भाषा) यहां मुनि की रेती क्षेत्र में 24 राफ्टिंग गाइड कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चिकित्सा अधिकारी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि इनमें से नौ रैपिड-एंटीजन जांच में जबकि 15 अन्य आरटी-पीसीआर जांच में शुक्रवार को इस महामारी से संक्रमित पाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि नौ राफ्टिंग गाइड को संस्थागत पृथकवास में रखा गया है जबकि 15 स्व-पृथकवास में हैं।

 ⁠

राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने 26 सितम्बर से राज्य में साहसिक खेलों से जुड़ी व्यापारिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी लेकिन पर्यटक हमेशा सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों का पालन नहीं करते हैं।

उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से लगभग 20,000 पर्यटक ऋषिकेश में राफ्टिंग करने आए हैं और 24 राफ्टिंग गाइड इस वायरस से संक्रमित मिले हैं जबकि शेष 676 को भी कोविड-19 जांच कराने के लिए कहा गया है।

भट्ट ने बताया कि मेडिकल टीम ऋषिकेश के शिवपुरी और ब्रह्मपुरी इलाकों में शिविरों में कोविड-19 के लिए जांच कर रही हैं।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में